मुख्यमंत्री मनोहर लाल व गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली में लाल किले में संग्रहालय का किया अवलोकन

Chief Minister Manohar Lal and Home Minister Anil Vij visited the museum at Red Fort in Delhi

0
285

नई दिल्ली, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने नई दिल्ली में लाल किले में संग्रहालय का अवलोकन किया| उल्लेखनीय है कि सन् 1857 में हुए प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में हरियाणा सरकार द्वारा अंबाला में 22 एकड भूक्षेत्र में 300 करोड रूपये की लागत से प्रथम स्वतंत्रता संग्राम शहीद स्मारक स्थापित किया जा रहा  है। सन् 1857 में हुए प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के संदर्भ में एक संग्रहालय भी स्थापित किया जा रहा है। स्थापित किए जा रहे  संग्रहालय में आधुनिक तकनीकों  के उपयोग के संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नई दिल्ली में लाल किले में संग्रहालय का दौरा कर अवलोकन किया। इस दौरान हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज साथ रहे।
      हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं  सूचना,जनसम्पर्क व भाषा विभाग के महानिदेशक श्री अमित अग्रवाल,अतिरिक्त निदेशक डाॅ कुलदीप सैनी,भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की क्षेत्रीय निदेशक श्रीमती अरविन मंजूल, डालमिया भारत लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री आनंद भारद्वाज व भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षक डाॅ गुंजन कुमार श्रीवास्तव भी साथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here