नई दिल्ली,हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने आज पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 87 से भाजपा प्रत्याशी तेजराम फोर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार खुद को किसान हितैषी कहती है लेकिन पराली जलने से रोकने के लिए घोल 40 हजार रुपये में खरीदकर इसे बांटने में 23 लाख रुपये लगाना और फिर प्रचार में 14 करोड़ रुपये में बांटना, उनके भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा उदाहरण है। केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने कई तरह के घोटाले किए हैं, लेकिन इन घोटालों के बावजूद जेल के अंदर बैठकर इनके मंत्री सत्येन्द्र जैन आनंद ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली के स्कूलों का प्रचार दुनियाभर में हुआ, 1047 स्कूल बने ,उसमें भी बिल्डिंग और स्मार्ट क्लास बनाने में 1300 करोड़ खा गए । इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ हरियाणा से राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पवार भी मौजूद रहे।