नई दिल्ली , मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैट्रोलियम पदार्थों पर उत्पाद शुल्क में कटौती किए जाने पर धन्यवाद व्यक्त किया है। नई दिल्ली दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि विश्वव्यापी महंगाई में पैट्रोलियम पदार्थों पर उत्पादन शुल्क में कटौती कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जन मानस को राहत प्रदान की है। डीजल व पैट्रोल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः 07 रूपये व 09.50 रूपये प्रति लीटर की कटौति से जनमानस को प्रत्यक्ष रूप से राहत प्रदान हुई है।
उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्रति गैस सिलेंडर 200 रूपये अनुदान दिए जाने से गृहणियों को रसोई खर्च में राहत हुई है।
