दिल्लीवाले दिल्ली के चौमुखी विकास के लिए पुनः भाजपा को नगर निगम में सेवा का अवसर देंगे-राजनाथ सिंह

Delhiites will again give opportunity to BJP to serve in Municipal Corporation for all round development of Delhi - Rajnath Singh

0
133

नई दिल्ली, केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह का विजय संकल्प रोड शो रामा पार्क उत्तम नगर से प्रारंभ हुआ और उन्होंने उत्तम नगर और विकासपुरी निगम वार्डों में प्रचार किया। सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह, जिला अध्यक्ष श्री रमेश सौखंदा और निगम चुनाव प्रत्याशी एवं पार्टी के हज़ारों कार्यकर्ता रोड शो में सम्मलित हुए। रोड शो में दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का उत्साह देखते बनता था और अनेक स्थानों पर गांव प्रमुखों एवं कॉलोनियों के वरिष्ठ नागरिकों ने श्री राजनाथ सिंह को पगड़ी पहनाकर एवं फूल वर्षाकर भव्य स्वागत किया। श्री राजनाथ सिंह ने विश्वास प्रकट किया कि दिल्ली की जनता देश के चौमुखी विकास को दिल्ली में भी लाने के लिए एक बार फिर से भाजपा को नगर निगम चुनाव में सेवा का अवसर देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here