डीजीपी जेल ने लक्ष्मण सिंह सफाई कर्मचारी की पत्नी को दिया 50 लाख का चेक

DGP Jail gave a check of 50 lakhs to the wife of Laxman Singh Safai Karamchari

0
506

चंडीगढ़, 24 मई – पुलिस महानिदेशक, जेल श्री मोहम्मद अकिल ने कर्तव्य परायणता के दौरान एक दुर्घटना में जीवन गवांने वाले श्री लक्ष्मण सिंह सफाई कर्मचारी की धर्मपत्नी श्रीमती मीना को आज दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर के तहत 50 लाख रुपये की वितीय सहायता का चेक प्रदान किया।
इस अवसर पर श्री अकिल ने परिजनों से आग्रह किया कि वे लक्ष्मण के बच्चों को बेहतर शिक्षा के अवसर प्रदान करे, यही दिवंगत आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पुलिस विभाग की कल्याणकारी योजनाओं के तहत उन्हें सभी सुविधाए प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि श्री लक्ष्मण को जेल विभाग में उनकी सेवाओं के लिए लंबे समय तक याद किया जाएगा।
श्री अकिल ने बताया कि अब तक जेल विभाग के अंतर्गत दुर्घटनाग्रस्त तथा प्राकृतिक मृत्यु मे जान गवाने वाले कर्मियों के 77 परिवारिक सदस्यों को एचडीएफसी बैंक द्वारा 4.29 करोड रु दिए जा चुके है।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, जेल, श्री मोहम्मद अकिल, विपिन कुमार नोडल ऑफिसर व मृतक के अन्य परिजन भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here