नई दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय कोर्ट की सम्पन्न हुई बैठक में डी यू की वित्तीय समिति की सदस्यता के लिए डा शैलेश कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। डा शैलेश कुमार का कार्यकाल तुरन्त प्रभाव अर्थात 29 मार्च से अगले तीन साल या उनके डी यू कोर्ट के सदस्य होने तक रहेगा। डा शैलेश कुमार डी यू अधिनियम 10ए( एक )चार के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय की कोर्ट बैठक में निर्विरोध रुप से निर्वाचित हुए हैं। वर्तमान में डा शैलेश कुमार राममनोहर लोहिया अस्पताल में कार्यरत हैं। प्रोफेशनल श्रेणी से वरिष्ठ अधिवक्ता देशरतन निगम पांच साल के लिए निर्विरोध रुप से डी यू कोर्ट के सदस्य निर्वाचित हुए हैं। नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट अध्यक्ष प्रो अजय कुमार भागी ने डा शैलेश कुमार और देशरतन निगम को बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि दिल्ली विश्वविद्यालय को दोनों सद्स्यों के अनुभव का लाभ मिलेगा और दोनों विश्वविद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
