नई दिल्ली,एनडीटीएफ ने रामजस कॉलेज सभागार में गुजरात के पूर्व राज्यपाल स्व.ओ पी कोहली जी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। ओ पी कोहली जी दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष के साथ ही एनडीटीएफ और दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सहित गुजरात के राज्यपाल भी रहे थे।
ओ पी कोहली जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने ओ पी कोहली जी से गुजरात में अपने कुलपति कार्यकाल के दौरान हुई मुलाकात का संस्मरण साझा किया। प्रो योगेश सिंह ने कहा कि कोहली जी का मानना था कि शिक्षक में करुणा भाव जरूरी है।
ओ पी कोहली जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष अजय कुमार भागी ने कहा कि कोहली जी ने अनेक उच्च पदों को सुशोभित किया।उच्च पदों पर रहने के बावजूद भी वे हमेशा विनम्र एवं शिष्ट बने रहे।कोहली जी सदैव मदद एवं सलाह के लिए तैयार रहने वाले व्यक्ति थे।
एनडीटीएफ महासचिव वी एस नेगी ने कोहली जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कोहली जी का जाना हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है।
एनडीटीएफ के पूर्व अध्यक्ष डॉ इन्दर मोहन कपाही, डॉ एन के कक्कर, डॉ राजकुमार भाटिया, डॉ जगदीश मुखी, ओ पी कोहली जी की पुत्री डॉ रितु कोहली सहित अनेक प्रिन्सिपल, प्रोफेसर एवं सैकड़ों शिक्षकों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
