सूरजकुंड (फरीदाबाद), अगर आप गोवा या ब्राजील की कार्निवाल परेड का आनंद लेना चाहते हैं तो एक बार शाम को सूरजकुंड आ जाइए, यहां रंग-बिरंगी, लाल-गुलाबी, नीली, पीली रोशनी से सरोबार देश-विदेश के नर्तकों व कलाकारों की परेड आपको निराश नहीं करेगी। अंर्तराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में रोजाना शाम को सवा छ: बजे यह कार्निवाल परेड शुरू हो जाती है। जिसमें पं. बंगाल, असम, पंजाब, मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश, सिक्किम, उज्बेकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, किर्गीस्तान, कजाकिस्तान, मालदीव, नेपाल आदि की कलाकार मंडली अपने पारंपरिक परिधान व ढोल, ताशे-बाजे, चिमटे आदि लेकर साथ निकलते हैं और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए चलते हैं। मेला परिसर में सिक्किम गेट से लेकर वीआईपी धनतेसरी गेट तक इस परेड को देखने के लिए मेले की माल रोड के दोनों ओर दर्शकों का रेला खड़ा रहता है। पर्यटकों के बीच अपने-अपने मोबाइल फोन में इस परेड की तस्वीरों व वीडियो को कैद करने की होड़ लगी रहती है। मेन चौपाल के पास पूर्वाेत्तर राज्यों की बनाई गई बीस फुट ऊंची मचान पर भी मेला प्रबंधन व जिला प्रशासन के आला अधिकारी सचिव एमडी सिन्हा, नीरज कुमार, उपायुक्त विक्रम सिंह आदि भी इस परेड का आनंद लेते हुए नजर आए।
