चंडीगढ, आदमपुर से कांग्रेस के विधायक कुलदीप बिश्नोई ने विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
कुलदीप बिश्नोई कल बीजेपी में शामिल होंगे। इस्तीफा देने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस अब राजीव इंदिरा की पार्टी नहीं रही। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कार्यशैली से प्रभावित हूं। साधारण कार्यकर्ता के रूप में बीजेपी में काम करूंगा। मनमुटाव परिवार में भी हो जाते हैं। मनमुटाव से दुश्मनी पैदा नहीं होनी चाहिए।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मैंने हुड्डा का चैलेंज एक्सेप्ट करते हुए इस्तीफा दिया।अब हुड्डा जी मेरा चैलेंज स्वीकार करके दिखाएं।आदमपुर से चुनाव लड़कर दिखाएं।
