चुनावी मैदान में उतरे कुलदीप कटारिया,पंकज डावर को सौंपा आवेदन

Kuldeep Kataria entered the election field, application submitted to Pankaj Dawar

0
172

गुरुग्राम, गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरह से सक्रिय होती नजर आ रही है। क्षेत्र के नेता भी चुनाव की तैयारियों में एक के बाद एक सामने आने लगे हैं ।इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व चेयरमैन कुलदीप कटारिया ने नगर निगम के मेयर पद का चुनाव गुरुग्राम से कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लड़ने के लिए आवेदन किया है। यह आवेदन उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर से नियुक्त किए गए वरिष्ठ पदाधिकारी पंकज डावर को सौंपा है। इस मौके पर कुलदीप कटारिया के साथ सतीश साहू, मास्टर लखीराम, उमेद कटारिया प्रधान बडा बाजार व्यपार मंडल, परवीन सहरावत, विक्रम सहरावत, अशोक कुमार, देवेश गंडास, अमित राणा, संजय सिंह अमित कटारिया समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि कुलदीप कटारिया कांग्रेस पार्टी के बहुत ही पुराने नेता है और पिछले कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहकर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके सभी कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंचकर जनता की समस्याओं को उठाने का कार्य कर रहे है। आज जनता भाजपा की सरकार से तंग आ चुकी है और अब खुलकर कांग्रेस के समर्थन में सामने आ रही है। जिससे यह साफ है कि आने वाले निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बड़ी जीत मिलने जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here