

पानीपत, पानीपत के गांव बहरामपुर में शनिवार शाम एक तेंदुआ दिखाई दिया| तेंदुए को एक ग्रामीण ने देखा और उसने शोर मचाते हुए गांव वासियों को बताया | गांव वालों ने पुलिस को सूचित कर दिया| कुछ ही समय में तेंदुआ आने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई | पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस विभाग हरकत में आ गया |तत्काल तेंदुए को पकड़ने के लिए वाइल्ड लाइफ टीम को सूचित किया गया| रात 9:30 बजे के करीब रेस्क्यू टीम पहुंची और 10 बजे ऑपरेशन शुरू हुआ| रोहतक से आई टीम के रेंज ऑफिसर वीरेंद्र गाहल्याण और अशोक खासा पर तेंदुए ने हमला कर दिया| उन्हें बचाते हुए सनौली थाना प्रभारी जगजीत व प्रदीप राठी भी हमले में घायल हो गए| एक घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद लगभग 10:30 पर तेंदुआ पकड़ में आ गया और 11:00 बजे रेस्क्यू टीम तेंदुए को लेकर रोहतक चिड़ियाघर के लिए रवाना हो गई|
