नई दिल्ली, आज राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र से कुछ बड़े युवा चेहरे आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए । उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दुर्गेश पाठक के हाथों को मजबूत करने का रास्ता दिखाते हुए इन युवाओं को पार्टी में शामिल किया है। युवाओं ने बताया कि हम दुर्गेश पाठक की कार्यशैली से प्रभावित हैं और उनके साथ मिलकर काम करेंगे।
आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले युवा चेहरे-
1.गुरप्रीत सिंह बेदी (रिकी) पूर्व महासचिव (औद्योगिक प्रकोष्ठ) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस पार्टी। दो दशकों से विभिन्न पदों पर कांग्रेस की सेवा कर रहे थे।
2.तरुण शर्मा पूर्व कार्यकारी सदस्य ,दिल्ली प्रदेश भाजपा। अध्यक्ष विधि एवं सामान्य प्रयोजन समिति एनडीएमसी के पूर्व सलाहकार।
3.अभिषेक सेठी पूर्व अध्यक्ष बीजेपी युवा मोर्चा राजेंद्र नगर, राजेंद्र नगर मंडल में पूर्व उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी ।
4. अरविंदर सिंह (मन्नी) पूर्व उपाध्यक्ष – शिरोमणि अकाली दल बादल, 2007 में राजेंद्र नगर से गुरु प्रबंधक समिति के पूर्व उम्मीदवार। अकाली बाबा फूल सिंह गुरुद्वारा, राजेंद्र नगर के महासचिव।
5.अमित मेहता समाज सेवक पिछले 3 वर्षों से जमीन पर काम कर रहे हैं, विभिन्न नेक कामों से जुड़े रहे हैं। आरडब्ल्यूए पुराने राजेंद्र नगर के सक्रिय सदस्य।
6.श्री एन के शुक्ला एनजीओ स्वर्णिमा भारत के सक्रिय सदस्य, अखिल भारतीय अखण्ड ब्राह्मण समाज के मनोनीत सदस्य, स्कुला समाज के उपाध्यक्ष।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और विधायक दिलीप पांडे ने इन्हें आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर शुभकामनाएं दी और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
