दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने यूजीसी अध्यक्ष से की मुलाकात

Officials of Delhi University Teachers Association met UGC President

0
324

दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो ए के भागी के नेतृत्व में डूटा पदाधिकारियों प्रदीप कुमार ,सुरेंद्र सिंह लुके कुमारी खन्ना और चमन सिंह के प्रतिनिधिमंडल ने यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश से मुलाकात की। प्रो भागी ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न मुद्दों पर सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत हुई। यूजीसी अध्यक्ष ने उठाए गए मुद्दों पर समयबद्ध तरीके से उचित विचार करने का आश्वासन दिया।

प्रो भागी के बताया कि आरक्षण के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए एकबारगी विनियमन के माध्यम से तदर्थ शिक्षकों के समायोजन के मुद्दे पर राज्य विश्वविद्यालयों के उदाहरणों का हवाला दिया गया तो यू जी सी अध्यक्ष ने डूटा को एक बार फिर से संबंधित कागजात जमा करने के लिए कहा। डूटा पदाधिकारियों ने तर्क दिया कि सेवारत तदर्थ शिक्षकों के विस्थापन को समाप्त करने के लिए ये प्रावधान आवश्यक है। डूटा ने विभिन्न मुद्दों पर यू जी सी को विस्तृत ज्ञापन सौंपा ।
विसंगति समिति की रिपोर्ट और एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर स्तर पर पदोन्नति के मुद्दे पर यूजीसी ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। डूटा ने ईडब्ल्यूएस विस्तार सम्बंधी शिक्षण पदों की मंजूरी देने की मांग भी रखी। यूजीसी ने जवाब दिया कि जैसे ही दिल्ली विश्वविद्यालय और कॉलेजों से अतिरिक्त पदों की पूरी जानकारी मिल जाएगी उसे सरकार के पास यथोचित कार्यवाही के लिए भेजा जाएगा। एनपीएस धारक की मृत्यु के मामले में ग्रेच्युटी और पुरानी पेंशन योजना के मुद्दे पर 2021 की भारत सरकार की अधिसूचना के अनुसार कार्रवाई करने के मुद्दे पर यूजीसी ने कहा कि इसके कार्यान्वयन के हेतु मंत्रालय से बातचीत की जाएगी।

डूटा सचिव सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि बैठक में कॉलेजों में पिछले कुछ महीनों से पेंशन और तदर्थ शिक्षकों के वेतन में देरी का मुद्दा भी उठाया। यू जी सी ने आश्वासन दिया कि अगले दो महीने के भीतर इस समस्या का समाधान किया जाएगा। डूटा द्वारा लाइब्रेरियन, शारीरिक शिक्षा, ओ एम एस पी आदि से संबंधित मुद्दों को भी उठाया गया था। यू जी सी ने एक बार फिर डूटा को इन मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here