पद्म श्री डॉ. रतन सिंह जग्गी ज्ञान रत्न पुरस्कार से सम्मानित

Padma Shri Dr. Ratan Singh Jaggi honored with Gyan Ratna Award

0
65

चंडीगढ़, पंजाब यूनिवर्सिटी के 70वें दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति और पीयू चांसलर जगदीप धनखड़ ने प्रसिद्ध शिक्षाविद और सिख विद्वान पद्म श्री डॉ. रतन सिंह जग्गी को ज्ञान रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया। डॉ जग्गी एक गैर-राजनेता ,हिंदी और पंजाबी के एक प्रख्यात विद्वान हैं।
डॉ जग्गी ने विभिन्न विषयों पर 144 पुस्तकें लिखी हैं, जिसमें सिख धर्मग्रंथ, मध्यकालीन साहित्य, सिख दर्शन के अलावा सिख धार्मिक अवधारणाओं और शब्दावली के विश्वकोश, गुरमत और भक्ति आंदोलन साहित्य उनकी विशेषता है। दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति और पीयू चांसलर जगदीप धनखड़ ने पीएचडी अभ्यर्थियों को डिग्री बांटी। पीयू में कन्वोकेशन के दौरान पूर्व जस्टिस रंजन गोगोई को डॉक्टर ऑफ लॉ की ऑनरेरी डिग्री और लेखिका व समाजसेवी सुधा एन मूर्ति को डॉक्टर ऑफ लिटरेचर (डी-लिट) ऑनरेरी डिग्री से सम्मानित किया गया। पीयू रत्न के लिए पीयू एंथम के फाउंडर और लेखक डॉ इरशाद कामिल को साहित्य रत्न, डॉ. वीणा टंडन को विज्ञान रत्न, राकेश भारती मित्तल को उद्योग रत्न से सम्मानित किया गया। पीयू के चांसलर और देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की ओर से ऑनरेरी डिग्री और पीयू रत्न से उम्मीदवारों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित, हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय, उपराष्ट्रपति की धर्मपत्नी डा. सुदेश धनखड़, पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस, केंद्रीय मंत्री सोमनाथ सहित पीयू की वाइस चांसलर प्रो. रेणु विग मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here