नई दिल्ली ,राजेंद्र नगर में धार्मिक एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। राम भक्तों ने राम लला और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जन्मोत्सव को पूरे श्रध्दाभाव से मनाया। चीना मलिक और संदीप मलिक ने पटाखे जलाकर शोभा यात्रा का स्वागत किया। उन्होंने श्रद्धालुओं को ब्रेड पकौड़ा और जूस का भी वितरण किया। शोभा यात्रा का स्वागत करते हुए चीना मलिक ने कहा कि राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है।

इस अवसर पर मलिक दंपति के साथ समीर नागिया, यजनापति उपाध्याय ,अमित सेठी, सुमित सेठी, नितिन धवन , रामरतन व हरिंद्र सिंह काका मौजूद रहे।
