नई दिल्ली,नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग के सेक्रेटरी संदीप भारद्वाज के सुसाइड पर दुख जताते हुए केंद्र सरकार व उप राज्यपाल से इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग की है।
परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि संदीप भारद्वाज एक जागरूक नेता थे और समाज के लिए हमेशा कार्य करते थे। उनके सुसाइड को लेकर सभी सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक लोगों में शोक की लहर है और इसकी कड़ी जांच होनी चाहिए। जो भी इसके पीछे दोषी हैं , उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
