नई दिल्ली, राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक ने जीत दर्ज की है। चुनाव परिणाम आने के बाद आम आदमी पार्टी की कालका से विधायक आतिशी ने ट्वीट करके कहा कि राजेंद्र नगर उपचुनाव के बारे में ख़ास बात थी कि वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने हमारी मदद की और उन सबका हम हृदय से धन्यवाद करते हैं। आपने पार्टी राजनीति से ऊपर उठकर माँ भारती के लिए काम किया, आप सबसे अधिक बधाई के पात्र हैं।
वही आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने तंज करते हुए कहा कि कभी कांग्रेस के बारे में कहा जाता था – कांग्रेस ही कांग्रेस को हरवाती है । राजेंद्र नगर के चुनाव में भाजपाइयों ने भाजपा को खूब हरवाया।