महाराष्ट्र के अमरावती में भी उदयपुर जैसा हत्याकांड हुआ है। नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर उमेश नाम के दवा व्यापारी की गर्दन काट कर हत्या कर दी गई। बीते 21 जून को यह घटना घटित हुई । इस हत्याकांड में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए और एटीएस इस घटना की जांच के लिए अमरावती पहुंच चुके हैं। अमरावती की पुलिस कमिश्नर आरती सिंह ने बताया कि नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर उमेश की हत्या की गई। उमेश की हत्या में एक डॉक्टर भी शामिल है। पुलिस कमिश्नर ने बताया की पोस्ट शेयर करने के बाद बदले का प्लान बनाया गया। पांच आरोपी मौका ए वारदात पर शामिल थे और हत्या की साजिश में एक डॉक्टर शामिल था।
अमरावती में भी उदयपुर जैसा हत्याकांड , दवा व्यापारी का “सर तन से जुदा”
Udaipur-like massacre in Amravati, drug dealer's head severed from body