समालखा , लोकतंत्र में मत का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार होता है । कई बार गरीब व्यक्ति पर कई तरह के दबाव डाले जाते है । कई बूथों पर लड़ाई झगड़ा होने की आशंका होती है । जिससे मतदाता स्वतंत्रता पूर्वक निर्भय हो कर मतदान नही कर पाता है। इसलिए ऐसे चिन्हित अतिसंवेदनशील बूथ की सुरक्षा की जाए। यह शब्द भाजपा प्रदेश मीडिया संपर्क प्रमुख व भाजपा समालखा निकाय चुनाव प्रभारी राजीव जैन और भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने चुनाव पर्यवेक्षक सुजान सिंह यादव से भेंट करने के बाद कहे । भाजपा नेताओं ने चुनाव पर्यवेक्षक को बताया की वार्ड नंबर 2 के बूथ संख्या 3 व 4, वार्ड नंबर तीन के बूथ क्रमांक 5 व 6, वार्ड नंबर सात के बूथ क्रमांक 14 व 15, वार्ड नंबर नौ के बूथ क्रमांक 18 व 18ए, वार्ड नंबर दस के बूथ क्रमांक 19 व 20 अति संवेदनशील घोषित किए जाएं। डॉ अर्चना गुप्ता व राजीव जैन ने भाजपा चेयर मैन प्रत्याशी अशोक कुच्छल हस्ताक्षरित प्रार्थना पत्र पर्यवेक्षक सुजान सिंह यादव को सौंपकर इन बूथों को अतिसंवेदनशील बूथ घोषित करके अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने की मांग की । डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र में मत का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार होता है। इस अधिकार की हर हाल में हिफाजत होनी चाहिए । सभी मतदाता निर्भीक हो कर मत का प्रयोग कर सके। इसलिए अति संवेदनशील बूथों की सुरक्षा चाक चौबंद हो। इन बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात हो।
