हमने अनुभव एवं तरुणाई दोनों को इस नगर निगम नेतृत्व चुनाव में मौका दिया है- वीरेन्द्र सचदेवा

We have given opportunity to both experience and youth in this municipal corporation leadership election -- Virendra Sachdeva

0
88

नई दिल्ली, दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली नगर निगम के नेतृत्व चुनाव के लियें आज भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा की और कहा की हमने अनुभव एवं तरुणाई दोनों को इस चुनाव में मौका दिया है। हम यह चुनाव एक विशेष नीति से लड़ेंगे और अपने प्रत्याशियों की सफलता के लियें काम करेंगे।

श्री सचदेवा ने कहा है की हमने महापौर पद के चुनाव के लियें वैश्य समाज की अनुभवी महिला नेत्री श्रीमति रेखा गुप्ता जो 2007 से 2017 तक पहले भी पार्षद रह चुकी हैं को चुना है। वह पार्टी संगठन मे विभिन्न पदों पर रह चुकी हैं।

श्री सचदेवा ने बताया की उप महापौर पद चुनाव हेतू हमने अनुसूचित जाति के युवा साथी श्री कमल बागड़ी को चुना है जो पहली पार्षद तो पहली बार बने हैं पर उन्हे युवा मोर्चा संगठन पदों पर काम करने का एक दशक से अधिक का अनुभव है।

श्री सचदेवा ने कहा इसी तरह जहाँ हमने अनुभवशाली श्रीमति कमलजीत सहरावत को स्थाई समिति सदस्य पद हेतू चुना है तो वहीं दो युवाओं श्री गजेन्द्र दराल एवं श्री पंकज लूथरा को भी मौका दिया है।

श्रीमति कमलजीत सहरावत 2017-22 तक पार्षद रही और उस दौरान महापौर एवं नेता सदन के पदों पर भी काम किया। दिल्ली प्रदेश भाजपा संगठन में काम करने का लम्बा अनुभव है। 2015 में महिला मोर्चा अध्यक्ष रहते हुऐ पंजाब जा रहे अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली रेलवे-स्टेशन पर घेर कर उन्हे चूड़ियां भेंट कर राजनीतिक सुर्खियों में आईं थी।

श्री गजेन्द्र दराल ग्रामीण पृष्ठभूमि से है तो श्री पंकज लूथरा प्रसिद्ध पंजाबी परिवार से आते हैं, दोनों पहली बार चुनाव जीत कर आये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here