चेतना एवं उड़ान द्वारा तीसरा रामायण महोत्सव

Estimated read time 0 min read

नई दिल्ली, चेतना एवं उड़ान द्वारा तीसरा रामायण महोत्सव रोहिणी स्थित होटल क्राउन प्लाजा में दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ। दीपांजलि के लिए बवाना चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री राज जैन, राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष श्री जगदीश मित्तल, सोनोटेक ग्रुप से श्री हंसराज रल्हन, लायंस क्लब दिल्ली नॉर्थ एक्स से श्री विनय सिंघल, लायंस क्लब दिल्ली बीपीएमएस की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी गर्ग, बीपीएमएस लाइब्रेरी की संयोजिका श्रीमती सुमन जैन ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया।

उड़ान के कलाकारों की प्रस्तुति, श्री मनोज मिश्रा का काव्यपाठ, स्वामी संजय प्रभाकरानंद की भारतीय भाषाओं में लोकगीत प्रस्तुति, श्री अरुण दुबे जी का संगीत और संस्कार भारती के कलाकारों द्वारा लाइव पेंटिंग, कुल मिला कर एक सम्पूर्ण रामायण कला उत्सव।

डॉ राम अवतार ने भगवान राम की वन यात्रा के अनुभवों को साझा किया, पूर्व राजनयिक श्री अनिल जोशी ने अपने विदेश यात्राओं के बारें में बताते हुए विश्वव्यापी रामायण परिवार का गुणगान किया। डॉ प्रदीप सिंघल जी ने रामचरित मानस एवं स्वास्थ्य विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। रामायण और प्रबंधन, मैनेजमेंट गुरु और कवि श्री राजेश अग्रवाल ने मैनेजमेंट के अनेक सूत्र राम कथा से जन समुदाय को बताए। लोकगायक श्री सुंदर वैदिक ने भी भगवान राम और भगत सिंह पर अपनी प्रस्तुति दी।

इस समारोह में विशेष रूप से उड़ान के संरक्षक श्री मुकेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार श्री गुलशन वर्मा, खाटू श्याम दिल्ली धाम से श्री घनश्याम गुप्ता जावेरी, बीजेपी के जिला अध्यक्ष श्री सत्यनारायण गौतम उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन चेतना के अध्यक्ष श्री राजेश चेतन एवं उड़ान के श्री विनय राठौर ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री प्रकाश चंद जैन, श्री दीवाकर जैन, श्री राज जैन एवं चेतना के महासचिव श्री एनआर जैन, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश गुप्ता, श्री राजकुमार जैन, श्री सतभूषण गोयल, श्री अशोक बंसल, श्री भारतभूषण अलाबादी, श्री सुनील अग्रवाल, श्री यशु राय शर्मा एवं उड़ान की टीम से श्री गिरीश गुप्ता, श्री पवन गर्ग, श्री प्रदीप द्विवेदी एवं श्री रचित सोहगौरा का विशेष योगदान रहा।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours