जैन आचार्य डॉ लोकेशजी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से भेंट कर विश्व शांति केन्द्र के लोकार्पण का दिया न्यौता

10 जून 2022, लॉस एन्जलिस। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से आज शाम अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक व प्रख्यात जैन आचार्य डॉ लोकेशजी ने लॉस एन्जलिस में भेंट कर उनके नेतृत्व में भारत में बन रहे विश्व शांति केन्द्र के अगले वर्ष लोकार्पण समारोह का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के सिद्धांतों पर बनने वाले इस केन्द्र में अहिंसा प्रशिक्षण व पीस एजुकेशन के कार्यक्रम दुनिया में अहिंसा शांति सद्भावना की स्थापना में मदद करेंगे तथा अमेरिका में गन वायलेंस जैसी घटनाओं को रोकने में भी कारगर होंगे। जैन आचार्य ने कोरोना काल में मध्यम वर्ग के विशेष सहायता के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति की सराहना करते हुए कहा कि अमेरिका व भारत हिंसा, आतंक व ग़रीबी के खिलाफ मिलकर दुनिया को बेहतर बना सकते हैं। जैन आचार्य लोकेश ने राष्ट्रपति भवन में क्षमावाणी Forgiveness day के आयोजन का प्रस्ताव रखा।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भगवान महावीर के अहिंसा शांति के सिद्धांतों को विश्व के लिए उपयोगी बताया।राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका व भारत मज़बूत मित्र है विश्व की बेहतरी के लिए हम मिलकर कार्य करेंगे।
जैन आचार्य लोकेश ने राष्ट्रपति जो बाइडन को अहिंसा विश्व भारती द्वारा संचालित मानवतावादी कार्यों की जानकारी दी।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours